जल्द ही प्रदेश तिलहन व दलहन के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा- सूर्यप्रताप शाही,कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री

कुशीनगर/राज पाठक
उत्तर प्रदेश के कृषि,कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश
खाद्यान्न उत्पादन में पिछले पांच सालों से देश में पहले स्थान पर रह रहा है। गेंहू व धान की उत्पादकता में वृद्धि दर बढ़ाने के साथ साथ तिलहन व दलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाएं लांच की गई हैं। जल्द ही प्रदेश तिलहन व दलहन के उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा। कृषि मंत्री बुधवार की शाम को कुशीनगर एयरपोर्ट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक जनपद के किसानों को दलहन के चार लाख मिनी किट किसानों में वितरित किया है। तिलहन के पांच लाख फ्री मिनी किट किसानों को वितरित किये गए हैं। कुल नौ लाख किसानों को फ्री मिनी किट्स दिए गए है। प्रत्येक किट्स तोरिया,सरसो, चना के बीज दिए गए हैं। जिन लघु,सीमांत किसानों की धान कि खेती अतिवृष्टि या सूखे से नष्ट हो गई है, उन किसानों को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से डीएपी व यूरिया उपलब्ध है। कोई दिक्कत नही है। प्रतिदिन उप्र में रैक आ रही है।
किसानों के हित में प्रदेश सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 450 करोड़ों रुपए का अनुदान कृषि यंत्रों पर दिया गया है। पिछले साल में 28 हजार सोलर पंप काम कर रहे थे। इस साल 30 हजार सोलर पंप लगाने का लक्ष्य है। सोलर पंप के लिए अब तक गोरखपुर मंडल के 30 प्रतिशत से अधिक किसानों ने आवेदन किया है।मंत्री ने बताया कि सपा सरकार में अनुदानित बीज की मात्रा 4.5 लाख क्विंटल थी जो भाजपा सरकार ने छह साल में बढ़ाकर 7.5 क्विंटल कर दी है। कृषि मंत्री ने किसानों को
खेती की गुणवत्ता के लिए अधिक मात्रा में खाद के प्रयोग से बचने,अच्छे बीज, समय पर बुवाई व तकनीकी के कारगर प्रयोग से उत्पादन बढ़ाने की सलाह दी।राजकीय विमान से एयरपोर्ट पर उतरते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का स्वागत किया। फूल माला पहना व बुके देकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाए। स्वागत के दौरान अवधेश प्रताप सिंह, मार्कण्डेय शाही, पूर्व नपा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुण्यप्रकाश तिवारी, वीरेंद्र मिश्र, मनीष श्रीवास्तव, सुमित त्रिपाठी, राकेश गिरी आदि उपस्थित रहे।