नुकुश ने ट्वीट कर सीएम योगी को दिया निकाह का न्यौता, लगाई गंदगी साफ करने की गुहार

प्रयागराज :-
सोशल मीडिया एक ऐसा हथियार है जिसने न जानें कितनो की किस्मत सुधारी है। कई के सपने पूरे किए तो कई की मुरादे। इस बार इसी प्लेटफॉर्म ने प्रयागराज की नुकुश की मुराद को भी पूरा किया। जिसकी पहरेदारी करने खुद पूरा प्रशासन जुट गया है। दरअसल, यूपी के प्रयागराज की निवासी नुकुश का 7 दिसंबर को निकाह हैं और उन्होंने ट्वीट कर सीएम योगी को अपने निकाह का आमंत्रण भेजा है। साथ ही अपने घर के बाहर की सड़क ठीक करने वा गंदगी साफ़ करने की गुज़ारिश भी की थी। सीएम योगी आदित्यनाथ की तहरीर पर प्रशासन विभाग पूरी मशक्कत के साथ जुट गया है। जिससे नुकुश का परिवार और आसपास के सभी लोग भी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा गंदगी को लेकर कई बार पार्षद, मेयर, विधायक से भी शिकायत की गईं लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात ही रहे। फिर नुकुश ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर सीएम योगी को अपने निकाह का निमंत्रण दिया और साथ घर के बाहर की सड़क को साफ़ करने की गुहार लगाई।
निकाह से पहले सड़क की गंदगी हुई छूमंतर
7 दिसंबर को नुकुश का निकाह हैं उससे पहले ही सड़के पूरी तरह से साफ़ हो गईं है। नुकुशु की बारात लखिमपुर खीरी से आयेगी। जिससे घर के बाहर पड़े मैदान में कूड़ा और गोबर का ढेर लगा था। बदलते मौसम और डेंगू के डर से नुकुश ने सफाई की गुजारिश की। क्यूंकि बारात और खान–पान का पूरा इंतजाम घर के बाहर ही होना हैं। नुकुश के परिजनो ने सभी का शुक्रिया अदा किया। नुकुश ने कहा सीएम हमारे मुखिया और लोकप्रिय मुख्य्मंत्री है। वो हमारे पिता तुल्य है।
रिपोर्ट– श्वेता शुक्ला