हररोई में मक्खियों ने घोला रिश्तों में जहर, कुंवारों की नहीं हो रही शादियां

हरदोई :

शादियों का सीजन चल रहा है और हर कहीं शादियों की धूम मची हुई है। हर घर और हर शहर जब बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटा है तो कईयों की गलिया डोली की विदाई से नम भी हो रही है। लेकिन आज हम आपको यूपी के हरदोई के उस गांव से परिचित कराने जा रहे हैं जहां पर मक्खियों के खौफ से रिश्ते टूट रहे हैं। वैसे तो हमारे यहां मक्खियों को बहुत ही शुभ माना जाता है कि यह रिश्तो में मिठास घोलती है। अगर हम बॉलीवुड की पिक्चरों की बात करें तो भी मक्खियों ने काफी अहम भूमिका निभाई है यहां तक कि पिक्चर भी मक्खियों के नाम पर सुपरहिट हो गई थी। परंतु यूपी के हरदोई में मक्खियों ने  लोगों की जिंदगी को दुश्वार कर दिया है। हरदोई के अहिरोरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 10 गांवों का हाल बेहाल हो गया है। 


 बढ़ईयनपुरवा की 6 बहुओ ने छोड़ा ससुराल: 


दरअसल, हरदोई के अहिरोरी ब्लाक के 10 गांवों के अंतर्गत एक गांव बढ़ईयनपुरवा आता है जहां मक्खियों के खौफ से पिछले 1 साल में छह बहुएं ससुराल छोड़कर मायके चली गई। गांव में रहने को तैयार नहीं है उनका कहना है गांव छोड़कर कहीं और चलो तब ही साथ रहेंगे।

इस सहालग में जब रिश्ते जुड़ रहे हैं तो हरदोई में मक्खियों के कारण आए हुए रिश्ते भी टूट रहे हैं। अजय वर्मा और रामखिलावन की बेटियों के रिश्ते सगाई होते होते टूट गए। धर्मेंद्र की बहन का भी रिश्ता टूट गया उन्होंने कहा कि जब बहन को देखने रिश्ते वाले आए तो मिठाई रखते ही मक्खियां सभी के ऊपर बरस पड़ी और लड़के वाले मना करके चले गए।


 टूटते रिश्तों को बचाने के लिए धरना प्रदर्शन को मजबूर हुए लोग: 


किसी के बसे बसाए घर टूट रहे तो किसी के घर बसने से पहले ही उजड़ रहे हैं। हरदोई में मक्खियों का खौफ इतना बढ़ गया है कि एक भी रिश्ता नहीं आ रहा है और जो आए भी हैं वह भी मक्खियों के डर से टूट गए हैं। लोग परेशान हैं कि हमारे गांव के नौजवान कुंवारे ही न रह जाएं। मजबूरन परेशान लोगों ने धरना प्रदर्शन करके मक्खियों से निजात पाने की पुरजोर कोशिश शुरु कर दी है। ताकि इस समस्या को हल किया जाए और मक्खियों के कारण जिन्दगी वीरान न हो पाए।

 रिपोर्ट–श्वेता शुक्ला