पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने बाबा साहेब को दिया श्रद्धांजलि

लखनऊ: तमाम राजनीतिक पार्टियों के साथ ही आज समाजवादी पार्टी राजधानी लखनऊ में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि दिया.

 पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब की कृतिया उनका जीवन संघर्ष और उनके संघर्षों का परिणाम हम सबके सामने है. उनका बनाया भारत का संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ संविधान है. जिस समाज को पहले शिक्षा का अधिकार नहीं था उस समाज के लोग आज शिक्षक बन रहे हैं. अन्याय और अत्याचार जिसका कोई सुनने वाला नहीं था. वह समाज आज पुलिस, अफसर और जज बन रहा है. 

  बाबा साहब ने कहा था संविधान चाहे जितना अच्छा हो अगर इसे लागू करने वाले अच्छे नहीं हो तो अच्छा संविधान भी बुरा होगा. और यदि लागू करने वाले अच्छे होंगे तो संविधान अच्छा होगा.