बीजेपी मतलब भारतीय जिन्ना पार्टी: संजय सिंह

लखनऊ: आज ही के दिन 9 साल पहले एक नई पार्टी का जन्म हुआ था जिसे नाम दिया गया आम आदमी पार्टी. आम आदमी पार्टी अन्ना आंदोलन से निकली पार्टी है और अब दिल्ली में सरकार चलाते हुए देश के अलग-अलग राज्यों में अपना विस्तार करने की कोशिश लगातार कर रही है.
इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ में राज्यसभा सांसद संजय सिंह के द्वारा आम आदमी पार्टी के 9 साल पूरे होने पर केक काटकर खुशियां मनाया गया. और कहा गया कि आम आदमी पार्टी आज 9 साल की हो गई. दिल्ली में आप की सरकार है और गुजरात में मुख्य विपक्षी दल है उत्तर प्रदेश और पंजाब में अपने पांव लगातार पसार रही है और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सहयोग से ही यूपी में सरकार बनेगी. साथ ही इस कार्यक्रम के जरिए संजय सिंह ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं बल्कि बीजेपी मतलब भारतीय जिन्ना पार्टी है बीजेपी दिनभर जिन्ना - जिन्ना करती रहती है. साथ ही साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई पर निशाना साधते हुए कहा कि अटल बिहारी बाजपेई ने ही जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष बताया था. ऐ
सा लग रहा है उत्तर प्रदेश की राजनीति सिर्फ जिन्ना पर चल रही है और स्थापना दिवस के कार्यक्रम में संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि जब आम आदमी पार्टी सरकार में आएगी तभी यूपी की जनता का भला हो सकेगा क्योंकि सबसे ज्यादा भ्रष्ट नेता भारतीय जनता पार्टी में भरे हुए हैं.