जोधपुर फायरिंग घटना पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने बताया पुलिस की नाकामी

जोधपुर - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रातानाडा क्षेत्र में फायरिंग की घटना पर राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जोधपुर में थाने के बहुत पास पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। और पुलिस हमेशा की तरह खाली हाथ। मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार कमजोर हो तो अपराधी मजबूत हो ही जाते हैं। राजस्थान का पुलिस प्रशासन राज्य का कोई एक चौक- चौराहा बता दे जिसे सुरक्षित कहा जा सकता है। यह घटना तो पुलिस की अपनी सुरक्षा पर ही एक और सवाल है।
गहलोत जी आपकी सरकार के बुरे होने की सीमा क्या है?
माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया है कि कोरोना से मौत के मामले में मुआवजा देने में राजस्थान का हाल सबसे बुरा है। मैं गहलोत जी से पूछता हूं कि आपकी सरकार के बुरे होने की सीमा क्या है? आप उस तक पहुंच गए हैं या पार कर चुके हैं? अमानवीयता सबसे बड़ी बुराई है जो आप दिखा रहे हैं।
- गजेंद्र सिंह शेखावत , केंद्रीय जलशक्ति मंत्री