हर्षोल्लास के साथ पाल गांव में मनाई जाएगी स्वामी विवेकानंद जयंती

पाल/जोधपुर :-

स्वामी विवेकानंद की 160 वी जयंती (12 जनवरी 2023 ) के उपलक्ष पर आदर्श स्वामी विवेकानंद युवा संगठन व राज हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम पंचायत पाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विशाल निःशुल्क नेत्र जाँच, चिकित्सा व रक्तदान शिविर का आयोजन कर उत्साह के साथ जयंती मनाई जायेगी। संगठन संस्थापक मनोहर चौधरी ने बताया कि शिविर की अध्यक्षता समाजसेवी व राज हॉस्पिटल निदेशक डॉ राकेश चौधरी करेंगे। 


चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के निःशुल्क नेत्र जांच कर आवश्यकता अनुसार चश्में वितरण व चयनित मरीजों को अगले दिन ऑपरेशन किया जाएगा व सभी प्रकार के विशेषज्ञ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित पाल सरपंच भल्लाराम सारण, प. स. सदस्य श्रवण राम सारण, संगठन उपाध्यक्ष महेश प्रजापत ,कोषाध्यक्ष चंद्र प्रकाश फोफलिया,महासचिव इन्द्रराम चौहान, संगठन मंत्री दौलाराम छांगल, सूचना मंत्री जुगल सेन, भागीरथ सुथार,रमेश सारण , दिनेश गोदारा, हरदेव देवासी, गणपत सारण,जितेंद्र चौहान, परमेश्वर सुथार,नरेश मेहला,जयराम बिशनोई, हरीश मकवाना, तेजाराम सुथार,सुशील सुथार आदि गाँव के गणमान्य लोग पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे