संतोष सहारण प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

बाडमेर :-

राजस्थान जाट सरकारी कर्मचारी अधिकारियो के संगठन श्री वीर तेजा वेलफेयर फाऊंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिंग ऑफीसर श्रीमति सन्तोष सहारण को प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग पर नियुक्ति दी।

सहारण इसके साथ ही राजस्थान जाट महासभा प्रदेशमहासचिव , महिला प्रकोष्ठ का पद भी संभाल रही है.

श्री वीर तेजा वेलफेयर फाऊंडेशन सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों के हितार्थ काम करने वाली संस्था है जो सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन तथा सामाजिक सौहार्द्र के लिए कार्यरत संस्था है।

श्रीमती सहारण सामाजिक कार्यकर्ता के रूप मे लंबे समय से सक्रिय है आपके नेतृत्व में मालाणी ट्रेन बहाल संघर्ष,पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को लेकर संघर्ष किया है. 

आपने  कोविड काल में असंख्य असहाय जनता की सक्रिय सेवा की है.