जयपुर में हीरक जयंती समारोह में पहुंचे लाखों राजपूत, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

जयपुर/पूंजराज सिंह बाला।
राजपूत समाज के संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ को 75 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में हीरक जयंती समारोह मनाया गया। कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य पार्टियों के राजपूत नेता हीरज जयंती समारोह में एक साथ नजर आए। इस तरह समारोह में महिलाओं की केसरिया वेशभूषा में अनुशासन व अप्रत्याशित उपस्थिति बेहद गौरवशाली प्रतीत हो रही थी। संख्या की बात करें तो आयोजन स्थल जो कि भवानी निकेतन प्रांगण था। ये चार लाख की क्षमता का मैदान हैं।पूरा मैदान राजपूतों से लबालब भरा था।संभावित पांच लाख से अधिक की भीड़ जुटी। सभा में क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि हमारी उम्मीद से अधिक लोगों ने समारोह में शिरकत की हैं। ईश्वर के द्वारा ही संसार चलायमान हैं। वहीं संघ के अतिरिक्त कई राजपूत राजनेताओं ने भी समारोह को संबोधित किया। इसमें प्रमुख रूप से केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ नें सभा को संबोधित किया।
भवानी निकेतन मैदान में समारोह
जयपुर में सीकर रोड स्थित श्री भवानी निकेतन महाविद्यालय में देशभर से राजपूत समाज के लोग जुटे। राजस्थान में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी समाज के समारोह में शिरकत करने के लिए लोगों ने पूरी ट्रेन ही बुक करवा ली। रेलवे को 30 लाख रुपए का किराया जमा करवाकर जैसलमेर से जयपुर तक के लिए 24 कोच की ट्रेन की बुकिंग करवाई गई थी।
श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह
अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले राजपूत समाज के संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह में लाखों लोगों ने शिरकत की। उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की गई। राजपूत समाज की महिलाएं भी बड़ी संख्या में समारोह में पहुंची। वे परंपरागत पोशाक में नजर आईं। समारोह में लोगों का अनुशासन देखने योग्य था।
जैसलमेर से आई विशेष ट्रेन
मीडिया से बातचीत में आयोजन समिति ने बताया कि इस समारोह के लिए जैसलमेर से 24 कोच की विशेष ट्रेन के जरिए हजारों लोग जयपुर आए। शाम 6 बजे ट्रेन जयपुर से वापस रवाना होकर गुरुवार को जैसलमेर पहुंचेगी।
वाहनों को 12 अलग-अलग दरवाजों से प्रवेश
पार्किंग की व्यवस्था श्री भवानी निकेतन स्कूल प्रांगण में ही की गई। इसका पूरा रूट मैप पहले ही तैयार कर लिया गया था। कुल 12 अलग-अलग दरवाजों से बाहर से आने वाली बस और अन्य वाहनों की प्रवेश और निकासी की गई। जयपुर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी समेत आला पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था के साथ ट्रेफिक व्यवस्था संभाल रहे थे।