स्थानीय लोगों को रिफाइनरी में रोजगार मिले इसको लेकर धरना प्रदर्शन जारी

बाडमेर :- राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं बाड़मेर जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने रिफाइनरी बंद करवाकर द्वार पर तीन दिन से चल रहे धरनास्थल पर संबोधित करते हुए कहा स्थानीय लोगों को रोजगार सहित हक व अधिकार नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन करेंगे, बाहरी कंपनियाँ मनमानी कर रही हैं स्थानीय लोगों का हक छीन रही हैं न रोजगार मिल रहा है न संसाधन लगाए जा रहे हैं। लक्ष्मण सांई ने मीडिया मंथन न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया है कि कंपनियाँ स्थानीय लोगों के साथ भेदभाव कर उचित मजदूरी नहीं दे रही हैं और न ही खाने व रहने की सुविधाएँ उपलब्ध करा रही हैं बाहरी लोगों को ही प्राथमिकता दी जा रही हैं। यदि स्थानीय लोगों को रिफाइनरी में ही रोजगार नहीं मिलेगा तो लोग दर-दर कहां बट करेंगे सरकारें स्थानीय लोगों को रोजगार सहित संसाधन लगाने योग्यता अनुसार नौकरी देने सहित 80% भागीदारी के लिए कानून बनाएं।