राज्य
एलएंडटी के संस्थापक लार्सन का 115 वां जन्मदिन मनाया

मकराना- शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य कर रही लार्सन एण्ड टुब्रो (एल एंड टी) कम्पनी के जनक मिस्टर लार्सेन के 115वें जन्मदिवस पर यहां सेफ्टी दिवस मनाया गया। इसमें एलएंडटी के मकराना कार्यालय में केक काटा गया। साथ ही झण्डारोहण के बाद कार्यक्रम में पेड़-पौधे भी लगाए जाकर हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर रूडिप के पीआईयू गुरु तेजसिंह, रूडिप के कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव और , सीएमएससी- 01 राहुल कुमार चौधरी, प्रोजेक्ट मैनेजर एल एण्ड टी. संजय सिंह, एलएंडटी के निर्माण प्रबन्धक रविन्द्र सिंह रावत एवं आई आर. इंचार्ज रंजित कुमार झां, राजेश कुमार पाल, हेमन्त चौधरी, राजवीर खान, विजय कुमार, मेहपाल सिंह राठौड़,सी.आर चौधरी, ओमप्रकाश डुडी व उनकी पूरी टीम की उपस्थित रही।