कांग्रेस सरकार के 3 साल से बीकानेर शहीद स्मारक के लिए अंधेरा काल

बीकानेर -  यहां के कैप्टन चंद्र चौधरी शहीद सर्किल पर स्थित कैप्टन शहीद चंद्र चौधरी पार्क बीकानेर के सौन्दर्यकरण एवं बिजली व्यवस्था की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व  नगर विकास न्यास बीकानेर को ज्ञापन दिया गया है । शहीद सम्मान समिति के संयोजक चौधरी  सीताराम सियाग की ओर हस्ताक्षरित ज्ञापन में बताया गया है कि गत 3 वर्षों से कैप्टन शहीद चन्द्र चौधरी पार्क बीकानेर में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू नहीं है।  बीकानेर के हृदय स्थल में स्थित पार्क में रोशनी के अभाव में पिछले 3 सालों से अंधेरे में इसके  लिए *राजस्थान सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर हरीश चौधरी व गोविंद सिंह डोटासरा को भी शहीद स्मारक पर ही अवगत कराया*

कई बार तत्कालीन जिला कलेक्टर व सचिव नगर विकास न्यास के साथ जनप्रतिनिधियों को मौखिक व लिखित रूप से पत्र व्यवहार किया गया है।  किन्तु इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। नगर  न्यास सचिव को बार-बार अवगत करवाने पर उनके द्वारा धन का अभाव बताकर

आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। पार्क के पास अवैध रूप से अतिक्रमण को भी हटाया जावें एवं रात्रि में अंधेरा होने के कारण पार्क के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है।  पत्र में कहा गया है कि शहीद स्मारक पार्क में सौंदर्य करण, रंग-रोगन एवं बेहतरीन रोशनी की समुचित व्यवस्था यथाशीघ्र करवाई जावें।  प्रशासन द्वारा शहीद पार्कों के प्रति उदासीनता व अनदेखी करने पर शहीद सम्मान समिति के सदस्यों में रोष व्याप्त है।