राज्य
प्रदेश में वर्षा के बाद शीत लहर बढी, फुलेरा जयपुर में भी बढ़ी ठंड

जयपुर : चारों तरफ छाया कोहरा, कल रात बरसात के बाद सोमवार सुबह कोहरा, सुबह भी हेड लाइट जलाकर चले वाहन, सुबह 8 बजे बाद भी दिखाई दे रहा था कोहरा
इस सीजन में पहली बार छाए कोहरे के कारण वाहनचालक हो रहे हैं परेशान, कोहरे के कारण तापमान गिरने से बढ़ी ठण्ड, आम जनजीवन हो रहा है प्रभावित,क्षेत्र में चारो और घना कोहरा छाया, जयपुर अजमेर हाइवे NH8 पर विजिबिलिटी हुई बहुत कम, वाहनों की स्पीड हुई कम दिन में वाहन चल रहे लाइट जला कर,कोहरे के कारण सर्दी बढ़ने से जनजीवन हुआ प्रभावित, लोग दुबके अपने घरों में