कालियाचक बलियाडांगा सड़क हादसे में 5 घायल

मोटरसाइकिल और छोटी कार की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। घटना आज सुबह कालियाचक थाने के बलियाडांगा इलाके की है. घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार छोटा वाहन उत्तर प्रदेश से उत्तर 24 परगना की ओर जा रहा था। बलियाडंगा जंक्शन पर एक मोटरसाइकिल की छोटे वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को बेदराबाद ग्रामीण अस्पताल और बाद में मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। घायलों की पहचान अजमेल शेख, शाकिर हुसैन, बिदिया शेख और नूर आलम के रूप में हुई है। दूसरे का नाम ज्ञात नहीं था। इस बीच पुलिस ने मौके से वाहनों को हटाकर आवाजाही को सामान्य किया।