सुमित्रा सेवा संस्थान के रक्तदान शिविर में 2563 यूनिट रक्तदान के साथ बना रिकॉर्ड

जोधपुर :- सुमित्रा सेवा संस्थान की ओर से आज शनिवार को 80 फीट रोड स्थित आनंद मंगल गार्डन परिहर नगर भदवासिया में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संस्थान के जयवीर चौधरी ने बताया कि सुमित्रा चौधरी की जयंती पर आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर में हजारों रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। एक ही दिन में 2563 यूनिट रक्तदान के साथ जोधपुर में एक रिकॉर्ड रक्तदान हुआ। जयवीर चौधरी ने मीडिया मंथन न्यूज से बातचीत में बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाताओं को संस्थान की तरफ से हेलमेंट वितरित किया गया।