खेल
विलियमसन नहीं ! यह खिलाड़ी करेगा भारत के खिलाफ t20 में कप्तानी

t20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को जयपुर में t20 सीरीज शुरू हो रही है जिसके लिए दोनों ही टीमों के बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया उनमें से अब केन विलियमसन का नाम भी शामिल है
न्यूजीलैंड की ओर से टीम के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ होने वाले t20 सीरीज की कप्तानी नहीं करेंगे टीम मैनेजमेंट ने नए कप्तान का नाम ऐलान कर दिया है न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज तिम साउदी तीनों मैचों में टीम की कमान संभालेंगे
न्यूजीलैंड कैप्टन पिछले कई महीनों से क्रिकेट खेलते हैं इसके लिए उन्होंने आराम करने का निर्णय लिया भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए विलियम्सन ने आराम लिया है
Cricket Export Dinesh Gurjar
Credit - Dinesh Gurjar