प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोले- कोहली, रोहित शर्मा पर व कप्तानी से हटाए जाने पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड, कप्तानी, सेलेक्टर्स और रोहित शर्मा को लेकर सवालों के जवाब दे दिए हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कुछ विवादों पर भले ही विराम लग जाए लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच तकरार को लेकर विराट ने यहां कुछ बातों को साफ कर दिया है. विराट कोहली को जहां टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में बने हुए हैं तो वहीं रोहित शर्मा को टी20 के बाद अब वनडे की भी कमान सौंप दी गई है. ऐसे में विराट ने कहा है कि, उनके और रोहित के बीच कोई विवाद नहीं है और वो पिछले 2 सालों से इस मुद्दे पर बात कर अब थक गए हैं.
मेरे और रोहित के बीच कोई विवाद नहीं
विराट ने साथी खिलाड़ी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ जारी कथित तौर पर अनबन को लेकर कहा, ''मेरे और रोहित के बीच में कुछ भी नहीं है. मैं दो साल से यही सब बोल कर थक चुका हूं. मैं जो भी चाहूंगा या करूंगा, वो टीम को नीचे करने के लिए नहीं होगा. मेरे और रोहित के बीच में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है.” विराट ने यहां रोहित के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि टीम उन्हें टेस्ट सीरीज में बहुत मिस करेगी.
रोहित की कमी खलेगी
विराट ने साफ किया कि टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कमी जरूर खलेगी, लेकिन यहां केएल राहुल और मंयक अग्रवाल को आगे आना होगा और उनकी जगह लेनी होगी. विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर साफ किया कि, वो मानसिक तौर पर पूरी तरह तैयार हैं और दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. विराट ने आगे बताया कि, मैंने हमेशा गर्व महसूस किया है और टीम इंडिया के लिए अच्छा किया है. टीम में एक बल्लेबाज के रूप में अपने रोल को लेकर विराट ने साफ किया कि, वो कप्तान रोहित शर्मा को अपना पूरा समर्थन देने के लिए तैयार हैं. वहीं विराट ने ये भी बताया कि, मैं जिस भी तरह से मदद कर सकता हूं करूंगा. रोहित सक्षम कप्तान हैं और तकनीकी रूप से सशक्त भी. राहुल भाई एक बेहतरीन मैन मैनेजर हैं. मैं इन दोनों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हूं.