पहले वनडे में 306 रन बनाने के बाद भी हारी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड की 7 विकेट से शानदार जीत

खेल खबर :-
धीमी बैटिंग अप्रोच की वजह से हारी पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड में खेली जा रही एक दिवसीय वनडे सीरीज का पहले मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने बुरी तरह 7 विकेट से हार गई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान शिखर धवन शानदार 72 रनों की पारी खेली और पहले विकेट के लिए सुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी की । शुबमन गिल ने भी शानदार अर्ध शतक लगाया ऋषभ पंत को लगातार मौके मिलने के बाद भी वो फैल साबित हो रहे है उन्होंने फिर सभी को निराश किया और महज 15 रन बनाकर आउट होकर चलते बने सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नही कर पाए और महज 4 रन बनाकर आउट हुए
श्रेयस अय्यर फिर चमके : न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे श्रेयस अय्यर ने फिर टीम को संभाला और शानदार 80 रन बनाए लास्ट के ओवरों में सुंदर ने भी अच्छी हिटिंग करते हुए भारत का स्कोर 300 पार कर बाया सुंदर ने नाबाद 37 रन बनाए संजू सैमसन ने भी 36 रनों अहम योगदान टीम के लिए दिया न्यूजीलैंड की तरफ से टीम साउथी और फर्गुसन ने तीन तीन विकेट लिए
जीता हुआ मैच टॉम लैथम और विलियमसन ने भारत से अपनी और खींच लिया : टॉम लैथम ने और विलियमसन ने जीता हुआ मैच अपनी और खीच लिया एक समय न्यूज़ीलैड 88 रन पर तीन अहम विकेट गिर चुका था दोनो की बेहतरीन दोहरी शतकीय साझेदारी की बदोलत न्यूजीलैंड ने 7 विकट से मैच जीत लिया ,टॉम लैथम ने शानदार शतक जड़ा 145 रन बनाए केन विलियमसन ने भी नाबाद 94 रन बनाए l भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे उमरान मालिक ने 2 विकट लिए