जोधपुर में आयोजित जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में बारा ग्राम पंचायत का दबदबा

जोधपुर :-

16वीं  जिला स्तरीय वुशू  प्रतियोगिता में ग्राम पंचायत बारा खुर्द से 8 लड़कियां और 11 लड़कों ने भाग लिया जिनमें से 9 लड़कों ने  और 03 लड़कियों ने  मेडल प्राप्त किए।

यह वुशू  का जिला स्तरीय ओपन टूर्नामेंट था। 

बालक बालिकाओं की हौसला अफजाई के लिए ग्राम पंचायत बारा खुर्द के सरपंच श्री भवानी सिंह भाटी (कार्यक्रम के मुख्य अतिथि) , बारा खुर्द के प्रधानाचार्य नरपत राम जी सुथार, अध्यापक श्री जितेंद्र चौधरी , प्रशिक्षक राम किशोर जी शर्मा एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।यह प्रतियोगिता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में आयोजित की गई।



वुशू खेल में मुख्यतः 3 भाग होते हैं पंच, किक और थ्रो।


ग्राम पंचायत बारा खुर्द से  महावीर सिंह गोल्ड मेडल,  अर्जुनराम, तिलोकाराम, दीपाराम और पंकज सिंह जाखड़ ने सिल्वर मेडल , राजेंद्र भारती ,मुरलीधर, भोम सिंह और रूप सिंह ने ब्रांज मेडल प्राप्त किए।बालिका वर्ग में मनीषा, जस्सू  और मूमल ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए।