अतुल बाटड़ का चयन राज्य स्तरीय अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में हुआ है

पाली :-
अतुल सेंट जेवियर स्कूल पाली क्लास 4 का छात्र है जो एक बेहतर बल्लेबाजी ऑलराण्डर हैं 66वीं राज्य स्तरीय उच्च प्राथमिक आयु वर्ग 14 वर्ष दिनांक 29-11-2022 से 03-12-2022 तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, आमापुरा बारां में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अतुल बाटड पाली जिले का नेतृत्व करेगा
पाली जिले के लिए गौरव की बात है। पिछले वर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अतुल बाटड़ सबसे छोटा खिलाड़ी
(6 वर्ष 8 माह ) राजस्थान का सबसे छोटा खिलाड़ी था जो अब आयोजित राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के इतिहास में ऐसा पहला खिलाड़ी हैं अतुल लगातार दूसरी बार राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगा
वह अपना रोल मॉडल अपने मम्मी पापा को मानता है
जानकारी लेने पर अतुल के पिता वीरेंद्र कुमार व माता किरण सारण शारीरिक शिक्षक ने बताया कि अतुल का सपना है भारतीय टीम में खेलना अतुल विराट कोहली व बुमराह को फॉलो करता है
प्रिया पुनिया भारतीय क्रिकेटर ने भी अतुल की एक पोस्ट शेयर करते हुए भारत का स्मॉल स्टार क्रिकेटर बताया