बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ युवक कांग्रेस की जनचेतना रैली

सीकर: भारतीय युवा कांग्रेस सीकर की ओर से केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों व दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के विरोध में आज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा की अगुवाई में  जन चेतना पद यात्रा निकाली औरआम सभा की ।यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जन चेतना पदयात्रा में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

आम सभा में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा व इस बार केंद्र सरकार में सत्ता परिवर्तन की बात कही । युवाओं से आह्वान किया कि कंधे से कंधा मिलाकर महंगाई का विरोध करें वह भाजपा सरकार की विफल आर्थिक नीतियों को गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचाये ।

राजस्थान यूथ कांग्रेस की प्रभारी एडवोकेट मंजू भरत तौगड ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार के 7 साल के शासन में आम जनता पूरी तरह त्रस्त है और महंगाई 4 गुना बढ़ गई है।

सीकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला ने संबोधित करते हुए कहा कि अब आम आदमी को मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी होगी वह हम सबको मिलकर आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का सूपड़ा साफ करना है उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह मोदी सरकार के महंगाई के खिलाफ हो रहे आंदोलनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले