मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के विरोध में ‘महंगाई हटाओ' राष्ट्रीय रैली को लेकर यूथ कांग्रेस ने सौंपी जिम्मेदारी

बीकानेर:   

जयपुर में होने वाली कांग्रेस की रैली को सफल करने में देश प्रदेश के कांग्रेसी नेता जुटें हुए है और ऐसे में यूथ कांग्रेस के युवाओं को भी रैली को सफल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरूवार को बीकानेर के सर्किट हाउस में आयोजित शहर व देहात कांग्रेस की बैठक में दिल्ली से आए प्रभारी कैप्टन खुविन्दर सिंह ने देहात कांग्रेस के अगुवा नेताओं से कार्यकर्ताओं को रैली में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचने का आग्रह करने की बात कही। यूथ कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बीकानेर देहात से यूथ कांग्रेस के युवाओं से 12 दिसम्बर को होने वाली जनसभा में भाग लेने के लिए एक एक कार्यकर्ता से संपर्क करने का आह्वान किया है। बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में यूथ कांग्रेस के कार्यालय से जिले में यूथ कांग्रेस के युवाओं से संपर्क किया जा रहा है। बाना ने कहा कि मंहगाई से देश का युवा वर्ग त्रस्त है और देश बचाने के लिए युवा कंधों पर एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठ खड़े होने की जिम्मेदारी भी है। बाना ने कहा कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता जिले भर में रैली को सफल बनाने का पूरजोर प्रयास करने में जुट गए है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे।