12 वार्डों में निर्विरोध सदस्य निर्वाचित- चुनाव में दिखा उत्साह सहकारी समिति में संचालक डीडवाना मंडल के चुनाव

नागौर:-



11 साल बाद हो रहे सहकारी समितियों के संचालक मंडल के चुनाव को लेकर लोगो मे उत्साह नजर आ रहा है। इस क्रम में कोलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालक मंडल के चुनाव आयोजित किए गए, चुनाव सम्पन्न हुए।


निर्वाचन अधिकारी शिवजी राम कुड़िया ने बताया की राजस्थान राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण जयपुर की ओर से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां के कार्य क्षेत्र में स्थित कोलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल के चुनाव के नामांकन दर्ज हुए जिसमें सभी वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।


जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 01 से रामनिवास पुत्र गणेशाराम, वार्ड संख्या 02 से टिकूराम पुत्र जालूराम, वार्ड संख्या 03 से राधाकिशन पुत्र जेठाराम, वार्ड संख्या 04 से शिवनारायण पुत्र कुन्दनमल, वार्ड संख्या 05 से रामेश्वर पुत्र रामसुख, वार्ड संख्या 06 से गलकू देवी पत्नी उगमाराम, वार्ड संख्या 07 से रतनाराम पुनिया पुत्र किस्तुराराम, वार्ड संख्या 08 से रतनी देवी पत्नी रामाकिशन, वार्ड संख्या 09 से सोभांग कंवर पत्नी श्यामसिंह, वार्ड संख्या 10 से हणुताराम पुत्र नुन्दाराम, वार्ड संख्या 11 से भिवांराम पुत्र चन्द्राराम, वार्ड संख्या 12 से श्रवणराम पुत्र पालूराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। समिति मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार चाहर ने सभी ग्राम वासियों व समिति सदस्यों का आभार जताया।