कुर्सी छोड़ पत्थर पर बैठे केंद्रीय मंत्री - सादगी की हो रही है चारों तरफ चर्चा

जोधपुर 12 जून।

आमतौर पर नेताओं को बड़े-बड़े कार्यक्रमों में वीआईपी से मुलाकात करते हुए ही देखा गया है, लेकिन जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के अपने पुराने मित्र से मिलने उसके गैराज पहुंच गए। 


शेखावत सुबह जोधपुर पहुंचे और  ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमो शामिल हुए। चामू से जोधपुर आते समय शेखावत ने आखलिया चौराहे चौपासनी रोड की तरफ चलने को कहा। उनका काफिला मिस्त्री अब्दुल हमीद और अब्दुल वहीद के चोपसानी रोड स्थित गैरेज पहुंचा। अपने अतिव्यस्त्तम समय में से कुछ क्षण निकाल कर मिलने पहुंचे शेखावत का अब्दुल हमीद और अब्दुल वहीद ने स्वागत किया।


 शेखावत ने दोनों को गले लगाया और पूछा- कैसे हो हमीद भाई। दोनों पुराने मित्र के लिए कुर्सी लाए, लेकिन सादगी और सरल स्वभाव के धनी मंत्री शेखावत पुरानी जीप के पास रखे पत्थर पर बैठ गए। शेखावत काफी देर तक रुके और बातचीत की। उनकी छाछ की मनुहार की गई।