फिर बदला आदेश छह दिन बाद- काजल शर्मा ही रहेंगी हिंडौन की वीडियो

हिंडौन:-
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने 6 दिन बाद ही अपना आदेश बदल दिया है। 9 जून को पंचायतीराज विभाग की ओर से एक आदेश जारी कर हिंडौन विकास अधिकारी पद पर काजल शर्मा के स्थान पर बयाना पंचायत समिति से लखन सिंह कुंतल को हिंडौन विकास अधिकारी पद पर लगाया था और काजल शर्मा को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया था।
उस दौरान सुश्री काजल शर्मा जयपुर में प्रशिक्षण ले रही थी और कार्यवाहक विकास अधिकारी के रुप में ज्ञान सिंह काम कर रहे थे। आदेश जारी होने के बाद भी लखन सिंह कुंतल ने हिंडौन विकास अधिकारी पद पर कार्यग्रहण नहीं किया गया था।
इससे पहले ही बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग अतिरिक्त आयुक्त एवं शासन उपसचिव डॉ. रौनक बैरागी ने एक आदेश जारी कर 9 जून के अपने आदेशों को निरस्त करते हुए कहा है कि लखन सिंह एवं काजल शर्मा का किया गया स्थानान्तरण/ पदस्थापन निरस्त किया जाता है। लखन सिंह यथावत पंचायत समिति बयाना बीडीओ पदस्थापित रहेंगे।