जोधपुर के देचू में बच्चों को लगी वैक्सीन,प्रथम दिन 700 से अधिक को लगी प्रथम डोज


देचू-  सोमवार को देचू मुख्यालय पर स्थित सीएचसी कर्मचारियों द्वारा देचू मुख्यालय की दो स्कूलों में 15 से 18 आयु वर्ग का वैक्सीन टीकाकरण केंद्र रखा गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश विश्नोई ने बताया की आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 500 से अधिक विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 160 विद्यार्थियों का टीकाकरण हुआ। इस टीकाकरण में चिकित्सा विभाग से प्रेम सिंह  ,जीएनएम सरोज,सीएचए विनोद कुमार ने आदर्श स्कूल में टीकाकरण करवाया। वहीं गवर्नमेंट स्कूल में एएनएम विमला, सीएचए निरंजन कुमार और मनोहर सिंह ने टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के दौरान स्कूली विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला। आगामी टीकाकरण अभियान में स्कूली विद्यार्थी अपने आधार कार्ड सहित अपने विद्यालय में कोरोना वैक्सीन लगवाएं।