राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति त्रिस्तरीय जनसुनवाई से आमजन की समस्याओं का हो रहा समाधान - पुखराज पाराशर

जयपुर(विनोद टाटीवाल)। राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि गरीबी हटाने, वंचित तबके के लोगों का आर्थिक शोषण रोकने एवं सामाजिक उत्थान के लिए बीस सूत्री कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। 

राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान एवं जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष  पुखराज पाराशर सोमवार को जालोर कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम, फ्लैगशिप योजनाओं एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में बीसूका के उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि बीसूका से देश में गरीबी कम हुई है वही पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, आवास व विद्युत सहित मूलभूत सुविधाओं का लाभ आमजन को मिल पाया है जिससे पंचवर्षीय योजना के तहत देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ा है। 

डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि वर्तमान में बीस सूत्री कार्यक्रम को मजबूत करके ही समाज के वंचित व नीचले तबके के लोगों के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। उन्होंने बीस सूत्री कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।