राजस्थान
गोवंश में फैले लंपी वायरस के समाधान और सहायता की कमी नहीं होने दी जाएगी : शेखावत

जयपुर/जोधपुर अगस्त। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान में गोवंश में फैले खतरनाक लंपी वायरस संक्रमण के संदर्भ में संबंधितों से जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान और सहायता की कमी नहीं होने दी जाएगी।
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने इस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए एडवायजरी भी जारी की है। राज्य सरकार को संक्रमित स्थानों पर मवेशियों के बचाव के लिए गोट पॉक्स टीकाकरण का प्रबंध करने को कहा गया है। विशेषकर जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर आदि जिलों में विशेष सावधानी की आवश्यकता है।
शेखावत ने कहा कि अभी तक राजस्थान सरकार ने त्वरित समाधान का प्रयास नहीं किया है। प्रशासन को गंभीरता से सक्रिय होना होगा। ज्ञात रहे जोधपुर संभाग में ही 1200 से अधिक पशुधन की हानि हुई है।