सोलह दिवसीय कारण विधान पूजन अनुष्ठान संपन्न

सोलह दिवसीय कारण विधान पूजन अनुष्ठान संपन्न: दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में हुआ आयोजन, समाज की महिलाओं ने लिया भाग
धर्म और आस्था के प्रतीक दिगंबर जैन बड़े मंदिर में आज रविवार को सोलह दिवसीय सोलह कारण विधान पूजन अनुष्ठान का धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर आयोजन में भाग लिया।
दिगंबर जैन समाज के सदस्य राज पाटनी ने बताया
कि नीलम सबलावत के सौजन्य से आयोजित इस दिगंबर जैन समाज के सदस्य राज पाटनी ने बताया कि नीलम सबलावत के सौजन्य से आयोजित इस अनुष्ठान में विशेष मंत्रोच्चार के साथ मंगल कलश की स्थापना की गई। मंगल कलश स्थापना के बाद यहां पर प्रतिदिन धार्मिक आयोजन हुए। जिसका आज समापन हुआ। इस दौरान जैन समाज के द्वारा पूजे जाने वाले भगवान जिनेन्द्र के कलशाभिषेक नंदीश्वर पंचमेरु पूजन, सर्व तीर्थ पूजन व देव शास्त्र गुरु की पूजन का विशेष आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विधानाचार्य सौरभ जैन के सान्निध्य में विधि विधान के साथ धार्मिक कार्यक्रम हुए। समापन के अवसर पर जिन भगवान की आरती व मंगल कलश का मंत्रोच्चार सहित विसर्जन किया गया।
16 दिवसीय अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों के बाद आज समापन के दौरान की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस मौके पर जैन समाज की रतनी देवी बड़जात्या, सुशीला कासलीवाल, पुष्पा सेठी, सुशीला सेठी, पुष्पा शास्त्री, कुसुम सेठी, शारदा गंगवाल, अंजना पाण्ड्या, अनिता शास्त्री, सुशीला गंगवाल, किरण बड़जात्या, रंजू पाण्ड्या, नीलम सेठी, सुशीला गंगवाल,अंजना पाण्ड्या, अनिता शास्त्री, सुशीला गंगवाल, किरण बड़जात्या, रंजू पाण्ड्या, नीलम सेठी, सुशीला गंगवाल, अनिता बड़जात्या, पुष्पा बगड़ा, सुमन कासलीवाल, संतोष सेठी, सोनम पाटनी, मेरी बड़जात्या, नेसी बड़जात्या, अंतिमा सेठी आदि उपस्थित रही।
रिपोर्टर:- सीआर चौधरी मकराना