डकैती की योजना बनाते छह बदमाश गिरफ्तार

सीकर: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बनाते लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों में एक सरपंच की हत्या का आरोपी भी शामिल है।

लक्ष्मणगढ़ पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश हाईवे पर नरोदरा की ओर जाने वाले रास्ते पर किसी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीन वाहन खड़े मिले और छह बदमाश डकैती की योजना बनाते हुए एक-दूसरे को जिम्मेदारी सौंप रहे थे। पुलिस ने उन्हें घेर कर दबोच लिया। इनमें सुरेंद्र महला भी शामिल था जो खूङी बड़ी के तत्कालीन सरपंच रामावतार महला की हत्या के आरोप में जेल में बंद था जो हाल ही में जमानत पर बाहर आया हुआ है। इसके अलावा संजू मेघवाल, अमित नायक, अनिल बेनीवाल,राकेश गढ़वाल और अनिल खीचड़ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आए पांचों बदमाशों पर कई संगीन मुकदमे दर्ज है। इससे पहले इन बदमाशों ने जेल में ही डकैती की योजना बनाई और जमानत पर बाहर आए और बड़ी वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही धरे गए। गिरफ्तार आरोपियों में पांच हार्डकोर अपराधी है।