राजस्थान
राज्य में सिटी गैस वितरण व्यवस्था को गति देने के लिए आरएसजीएल निभाएं समन्वयक की भूमिका -एसीएस,माइंस

जयपुर(विनोद टाटीवाल)।
चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने यह बात राजस्थान स्टेट गैस के नवनियुक्त प्रबंध संचालक रणवीर सिंह का कार्यभार ग्रहण के बाद चेयरमैन से मुलाकात के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आरएसजीएल को एक और कोटा में गैस पाइप लाईन बिछाने के काम में तेजी लानी होगी वहीं प्रदेश में सीजीडी सिस्टम का लाभ आमनागरिकों तक पहुंचाने में प्रमुख भूमिका निभानी होगी।
आरएसजीएल के नवनियुक्त प्रबंध संचालक रणवीर सिंह ने विश्वास दिलाया कि टीम भावना और समन्वित प्रयासों से प्रदेश में सीजीडी गतिविधियों का क्रियान्वयन कराया जाएगा। उन्हांेने कहा कि कोटा में घरेलू गैस के लिए आधारभूत संरचना के विकास और गैस कनेक्षन जारी कराने के काम को गति दी जाएगी।
आरएसजीएल के डीजीएम शैलेश सुनागर ने बताया कि राजस्थान गैस दौरा कोटा में गैस कनेक्शन देने का काम तेजी से जारी है और सीएनजी स्टेशनो की भी स्थापना की जा चुकी है। इसके साथ जयपुर के पास कूकस और नीमराणा में सीएनजी वितरण के साथ ही ग्वालियर व शिवपुर में कार्य जारी है। इस अवसर पर आरएसजीएल के गगनदीप भी उपस्थित थे।