रावत हेलीकॉप्टर हादसा, सरकारी तंत्र की विफलता-वीरेन्द्र

सीकर: दांतारामगढ़ से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह चौधरी ने सीडीएस बिपिन रावत हेलीकॉप्टर हादसे पर सवाल खड़े करते हुए इसे सरकारी तंत्र की विफलता बताया है

    श्री सिंह ने बुधवार को एक कार्यक्रम में इस संबंध में दिए बयान पर कायम रहते हुए आज मीडिया से कहा कि उन्होंने आम नागरिक के हिसाब से यह सवाल उठाया है । उन्होंने कहा कि तीनों सेना के अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर के साथ ऐसा हादसा हो जाता , शादी ब्याह आदि के लिए आने वाले हेलीकॉप्टर की सुरक्षा कौन करेगा।

    उन्होंने कहा कि वह इसे साजिश नही कहते लेकिन यह सरकारी तंत्र की विफलता है।

    उन्होंने कहा कि  हिन्दुस्तान में राष्ट्र के प्रति भावना होती है और उनमें भी राष्ट्र के प्रति भावना है , चाहे सरकार किसी की भी हो देश के हित की बात हो तो साथ खड़े है। उन्होंने कहा कि बुधवार उनके बयान को विवादित बयान बताया गया जिस पर उन्हें तकलीफ हुई कि मैने ऐसा क्या बोला।

     उन्होंने कहा कि मैने किसी पार्टी को निशाना नही बनाया और नही अपने फायदे के लिए ऐसा बोला हैं

   इससे पहले श्री चौधरी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए कहा था कि हमारे यहां का फौजी भाई शहादत से पीछे नहीं हटता है, हमारा फौजी राजनीतिक षड़यंत्र के फायदे के लिए शहीद होता है जिसको देखकर मन को दुख होता है, टीस होती है.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव से पहले जनता में एक भाजपा विरोधी लहर थी लेकिन उस वक्त अजीब संयोग हुआ कि पुलवामा में एक हमला हो गया और चारों तरफ राष्ट्रभक्ति की भावना जगी और सरकार बहुमत के साथ जीतकर सत्ता में लौटी. वहीं बिहार चुनाव से पहले भी 18 जवान शहीद हुए, ऐसे में अब अजीब संयोग है अब यूपी चुनाव से पहले सीडीएस बिपिन रावत का यह हादसा हुआ।

   उधर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी के पास कोई प्रमाण है तो देश के सामने रखें या यह उनके पास कोई ऐसी मशीन है, जिससे सत्यता का पता लगा लेते हैं, तो कम से कम वह मशीन दुनिया या राष्ट्र के सामने लेकर आए।

  श्री शर्मा ने कहा कि हम इस बयान की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता इन बयानों का खंडन भी करेंगे और इसके लिए देश से माफी मांगेंगे।