कोरोना काल में बंद हुई रेल सेवाएं अभी भी लोहावट क्षेत्र में नहीं हुई शुरू

लोहावट/जोधपुर

कोरोनाकाल के पश्चात बन्द हुई रेल के ठहराव के इंतज़ार की घड़िया समाप्त होती नजर नही आ रही। जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में स्थित लोहावट विधानसभा के वासियो को लंबे समय के इंतज़ार के पश्चात भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस क्षेत्र के सांसद मोदी कैबिनेट में मंत्री पद पर तथा इस जिले से सम्बन्ध रखने वाले सांसद मोदी कैबिनेट में रेल मंत्री पद पर आसीन है। ग्रामीणवासियो द्वारा अनेकों बार अवगत करवाने के पश्चात भी समाधान नज़र नही आ रहा।

कोरोनाकाल तथा समय परिवर्तन के चलते यात्रीभार में भारी कमी देखने को मिली है। वर्तमान में यहाँ मात्र एक साधारण सवारी गाड़ी का ठहराव दिया गया है।

जोधपुर से जैसलमेर की ओर जाने वाली 04826 दोपहर 1:38 पर तथा जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली 04825 सुबह 10:06 पर पहुँचती है।

ग्रामीणवासियो द्वारा कोरोनाकाल से पूर्व रुकने वाली 14659 दिल्ली-जैसलमेर,14660 जैसलमेर-दिल्ली,15013 जैसलमेर-काठगोदाम,15014 काठगोदाम-जैसलमेर,14809 जैसलमेर-जोधपुर,14810 जोधपुर-जैसलमेर के पुनः ठहराव की मांग की जा रही है।

लोहावट से मयंक शर्मा की रिपोर्ट