वादाखिलाफी करने वाले नेताओं व सरकार को 2023 में जनता सबक सिखाएगी - बेनीवाल


बाटाडू:- रविवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी युवामोर्चा द्वारा बायतु क्षेत्र के बाटाडू मुख्यालय पर होली स्नेहमिलन समारोह व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आरएलपी प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गत विधानसभा चुनाव व पंचायतीराज चुनाव में स्थानीय नेताओं द्वारा बड़े बड़े वादे किए गए, केन्द्र व राज्य सरकार के नुमाइंदों द्वारा बड़ी घोषणाएँ की गई, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद एक भी घोषणा धरातल पर पूरी नहीं हो सकी। बायतु क्षेत्र में युवाओं व किसानों को लेकर स्थानीय विधायक द्वारा बड़ी बड़ी बाते की गई लेकिन पचपदरा में निर्माणाधीन रिफायनरी में एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं लगा सके और न ही पैरवी की, विधायक यहां क्षेत्र में सैलानी के रुप में आकर कहीं अज्ञातवास में चले जाते हैं।

साथ ही कहा केंद्र सरकार में भी बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री के रूप में है लेकिन दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद कोई बड़ी घोषणा या जनहित का कार्य स्थानीय सांसद नहीं करवा पाएं है किसानों को न सब्सिडी मिल रही हैं न ही खाद-बीज मिल रही हैं और न फसल बीमा का क्लैम मिल रहा हैं।

युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि युवा मिशन 2023 का लक्षय लेकर चले और किसानों व जवानों के सपनों का राजस्थान बनाने में अपना योगदान दें बायतु सहित पूरे बाड़मेर क्षेत्र का युवा दोनों बड़ी पार्टियों को उखाड़ फेंकने में आतुर हैं, आगामी समय में पूरे जिले में हर पंचायत समिति मुख्यालय पर युवामोर्चा कार्यक्रम आयोजित कर हर वर्ग के युवाओं को पार्टी में जोड़ेंगे। किसान नेता किरपाराम गोदारा ने कहा बायतु में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं उनको दरकिनार किया जा रहा हैं स्थानीय विधायक क्षेत्र से नदारद हैं जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई हैं खुलेआम अपराध बढ़ रहा हैं! पूर्व सरपंच एडवोकेट रतनाराम जाखड़ ने कहा बायतु क्षेत्र अपराध की राजधानी बनी हुई हैं जहाँ पीड़ित दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं अपराधियों स्थानीय सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण प्राप्त हैं!