थैलेसीमिया जागरूकता अभियान का पोस्टर विमोचन

जोधपुर :-
थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों के लिए जागरूकता अभियान और इसके अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन महापौर कुंती देवड़ा ने किया। यह अभियान मिसज़ इंडिया एवं समाजसेविका सिद्धि जौहरी और रोटरी क्लब जोधपुर गरिमा के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को जागरूक करने व उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए शुरू किया गया है। इस मिशन में रोटरी क्लब जोधपुर एवं रोटरी ब्लड बैंक भी सहयोग देंगे। इस अभियान की पहल करके सिद्धि जौहरी ने बताया कि जागरूकता के लिये सेमिनार एवं कई और गतिविधियाँ जोधपुर, राजस्थान और फिर धीरे धीरे राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किए जाएँगे जिससे थैलेसीमिया मुक्त भारत बनाया जा सके और जन जन के बीच जागरूकता फैलाई जा सके।
महापौर कुंती देवड़ा ने इस मुहिम की प्रशंसा की और इस दौरान रोटरी ब्लडबैंक चैयरमेन विनोद भाटिया, को-चैयरमेन एसएन भार्गव, रोटरी क्लब जोधपुर अध्यक्ष अजित राज मेहता, रोटरी क्लब जोधपुर गरिमा अध्यक्ष टीना लड्ढा, सचिव विदिता बाहेती, असिस्टेंट गवर्नर निमिशा भंडारी और सदस्य सोनल गोठी, रफ़त खान, सोनल चौधरी, दीप्ति रजोत्या तथा जोधपुर थैलेसीमिक वॉरीअर्ज़ से आशीष वडेरा मौजूद रहे।