हरियाली अमावस्या के दिन वृक्षारोपण, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष व गणमान्य लोग उपस्थित रहे

नागौर/मकराना:-सीआर चौधरी

ग्राम पंचायत जूसरी की धान्धोलाई नाडी में हरियाली अमावस्या के उपलक्ष पर जूसरी सरपंच जिलाध्यक्ष सरपंच संघ नागौर प्रकाश भाकर ने सर्व समाज  लोगो के साथ वृक्षारोपण किया गया। और ग्यारह सौ पौधे लगाने का संकल्प लिया। 


 सरपंच प्रकाश भाकर  ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से मानसून के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए ताकि हमारा वातावरण शुद्ध और हरा भरा रहे ओर आने वाली पीढ़ियों को हम हरा भरा और शुद्ध वातावरण सौंप कर जाए ताकि आने वाली पीढियां भी शुद्ध वातावरण में सांस ले सके। पौधरोपण कर उन्हें पाल पौसकर बड़ा किया जाए और प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन मे एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करके आने वाली पीढ़ी के लिए जरूर सौंपकर जाए ताकि यह पौधरोपण की परंपरा बनी रहे और हमारा वातावरण कभी अशुद्ध नही हो इस मौके पर पूर्व उपसरपंच बाबू लाल माली ,मेहराम माली,सोहन टाक ,घिसालाल चौहान, पूर्व वार्ड पंच बजरंज सिंगोदिया, करनी सेना तहसील अध्यक्ष नन्द सिंह , बबलू सिंह, भोपाल सिंह,समाज सेवी गंगाराम मेघवाल , भवर लाल मेघवाल, घिसालाल मेघवाल ,मालाराम मेघवाल ,श्रवण मेघवाल, मुनालाल खान, राजू फिलडोलिया, डूंगाराम जाट ओर भी बड़ी संख्या में लोग शामिल थे