पप्पू लाल भील मर्डर मामले में पुलिस प्रशासन को दिया 5 दिन का अल्टीमेट

भीलवाड़ा: करेड़ा तहसील के थाना ग्राम पंचायत का मामला निलवा निवासी पप्पू लाल भील पिता गीसा लाल की दिनदहाड़े चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई आज सैकड़ों युवा करेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विरोध किया। जहां पर भील आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष नारूलाल खराड़ी, प्रदेश युवा अध्यक्ष धर्मी चंद, जिला प्रमुख पति लेहरु लाल, भील राजस्थान भील विकास समिति के जिला अध्यक्ष सांवर लाल, रायपुर  तहसील अध्यक्ष भीमराज, आसींद युवा अध्यक्ष सोनू, भीम आर्मी के अध्यक्ष संदीप, चावला दौलतगढ़ मांगीलाल, करेड़ा रायमल रेड़ा, राजसमंद जिले से सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल, भील पिपली अहिरान, भील प्रदेश युवा मोर्चा आमेट ब्लॉक संयोजक शांतिलाल, झोर भगवती लाल, झोर पहलाद व विभिन्न समाज के कई युवा कार्यकर्ता व तहसीलों के अध्यक्ष थे। उन्होंने प्रशासन से 5 दिन का समय मांगा है यदि हत्यारों को 5 दिन के अंदर कड़ी सजा नहीं दिलाते हैं तो 5 दिन के बाद में करेड़ा बंद का ऐलान किया जायेगा।

विरोध जताया व उचित मुआवजे की मांग की गई इस समय आसींद मांडल रायपुर सहाड़ा गंगापुर राजसमंद के कार्यकर्ता मौजूद थे उन्होंने समाज के पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें उचित न्याय दिलाने की मांग की। थाना अधिकारी जसवंत सिंह ने आश्वासन दिया कि एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।