ऑपरेशन हाई अलर्ट, 22 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन हाई अलर्ट

बॉर्डर पर BSF और शहर में पुलिस का हाई अलर्ट, होटल में संदिग्धों पर नजर

भारत-पाकिस्तान बार्डर पर इन दिनों हाई-अलर्ट जारी है। सरहद पर सीमा सुरक्षा बल का ऑपरेशन सर्द हवा चल रहा है। अलर्ट के चलते सरहद से लेकर शहर तक सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है। शहर में पुलिस ने अलर्ट के चलते चौकसी को बढ़ा दिया है। पुलिस भी शहर की होटल पर निगरानी बनाए हुए है। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू के नेतृत्व में पुलिस की टीम हर होटल,धर्मशाला और गेस्ट हाउस की चेकिंग कर रही है। हर आने -जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है। होटल वालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना आईडी के किसी को भी अपनी होटल में न रुकवाए। दरअसल BSF ने सरहद पर 28 जनवरी तक हाई अलर्ट करके रखा है ताकि सर्दियों में कोहरे और धुन्ध की आड़ में कोई घुसपैठ, तस्करी या नापाक हरकत न हो जाए।

22 से 28 जनवरी तक ऑपरेशन हाई अलर्ट

दरअसल भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर शनिवार 22 जनवरी से BSF हाई अलर्ट पर है। सरहद पर BSF का सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू हुआ है जो 28 जनवरी तक चलेगा। इस ऑपरेशन को सर्द हवा का नाम दिया गया है। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी को बढ़ाया गया है ताकि सरहद पार से कोई भी परिंदा पर ना मार सके। इन 6 दिनों के ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के सभी अधिकारी व जवान तारबंदी पर मौजूद रहेंगे तथा सरहद की रखवाली चौकस निगाहों से करेंगे। सर्दियों में घने कोहरे का फायदा उठाकर किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए BSF बॉर्डर पर हाई अलर्ट पर है।

शहर में पुलिस व सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

सरहद पर हाई अलर्ट के चलते जैसलमेर शहर में भी पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। शहर कोतवाल प्रेम दान रतनू ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार होटल आदि की चेकिंग करके संदिग्धों पर भी नजर रख रही है। पुलिस लगातार हर होटल में जाकर उसका रजिस्टर चेक करके रुकने वालों की जानकारी जुटा रही है। सबको निर्देश दिए गए हैं कि होटल, गेस्ट हाउस व धर्मशाला आदि में बिना आईडी किसी को भी नहीं रुकाए। इसके साथ ही पुलिस संदिग्धों पर भी नजर बनाए हुए है। सरहद से शहर तक सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है।

Lalu Singh Sodha