अब स्टेट हाइवे पर भी फास्टैग - मंगलाना प्लाजा फास्ट टैग वाला राज्य का पहला टोल बना

राजस्थान:-
नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तर्ज पर शुक्रवार से हनुमानगढ़ - किशनगढ़ मेगा हाइवे के समस्त टोल प्लाजा पर भी फास्टैग सुविधा शुरू हो गई है। रिडकोर प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया की फास्टैग सुविधा शुरू होने से अब टोल प्लाजों पर वाहनों की लम्बी कतारे नहीं लगेगी और आमजन का समय और फ्यूल दोनों की बचत होगी।
उन्होंने बताया की टोल प्लाजा पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए राष्ट्रीय हाइवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा भारत में इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम शुरू किया गया है। शर्मा ने बताया की यह सिस्टम भारत में वर्ष 2014 में शुरू हुआ था जो धीरे-धीरे पूरे देश के टोल प्लाजा पर लागू किया जा रहा है। इस अवसर पर रिजनल हैड विवेक चौधरी, टोल प्लाजा मैनेजर खुर्शीद अहमद मौजूद रहा
अब नेशनल हाईवे की तर्ज पर मंगलाना टोल प्लाजा पर फास्ट टैग की सुविधा शुरू, फ्यूल भी बचेगा
नेशनल हाइवे की तर्ज पर फास्ट टैग की सुविधा शुरू करने वाला रिडकोर का मंगलाना टोल प्लाजा राज्य का पहला टोल बन गया हैं। टोल प्लाजा मैनेजर खुर्शीद अहमद रान्दड़ ने बताया कि टोल प्लाजा पर वाहनों की लगने वाली कतारों को कम करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर फास्ट टैग की सुविधा शुरू की गई हैं।
जिसकी तर्ज पर रिडकोर के टोल प्लाजा पर भी राज्य स्तर पर स्टेट हाईवे पर फास्ट टैग लाइव कर दी गई हैं।
जिसके तहत मकराना के पास मंगलाना में हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाइवे के मंगलाना स्थित टोल प्लाजा पर शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों को मिठाई खिलाकर सेवा का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि फास्ट टैग की सेवा शुरू होने से अब वाहन चालकों को प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा। बल्कि फास्ट टैग के स्कैन होने से ऑटोमेटिक टोल कट जाएगा और वाहन चालक बिना रुके यात्रा कर सकेंगे। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक रिडकोर पवन कुमार शर्मा, ओमवीर सिंह, तकनीकी अधिकारी हिमांशु प्रताप सहित स्टाफ मौजूद रहा।
स्टेट हाइवे पर नहीं था, अब फास्टैग हुआ लागू
सरकार की ओर से लगातार समय बचाने के लिए टोल प्लाजा पर फास्टैग की व्यवस्था की गई थी। जिसके बाद नेशनल हाइवे पर तो यह व्यवस्था आरंभ कर दी गई थी लेकिन अब यह व्यवस्था स्टेट हाइवे पर भी आरंभ हो गई है। इसी की शुरूआत नागौर जिले भी में पहली बार कर दी गई है। अब वाहनों को रूकना नहीं पड़ेगा। फ्यूल भी बचेगा।
रिपोर्टर: CR Choudhary Makrana