प्रोजेक्ट प्रगति के लिए प्रेरको का जोधपुर में एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

जोधपुर:- यूथ हॉस्टल, भाटी सर्किल, जोधपुर में राइज फाऊंडेशन द्वारा एजुकेट गर्ल्स संस्थान के सहयोग से प्रोजेक्ट प्रगति में जिले के नव-चयनित प्रेरको का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि बाल सन्दर्भ केंद्र एच.सी.एम. रीपा जयपुर से बाल संरक्षण विशेषज्ञ राजकुमार पालीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राइज फाउंडेशन ऐसी किशोरी बालिकाए जो माध्यमिक शिक्षा पुन: शुरू कर रही है, उन्हें RSOS के व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम और परीक्षाओ में शत-प्रतिशत भागीदारी शुनिश्चित करने हेतु उनका मार्गदर्शन करने के लिए जिस कार्य की शुरुआत करने जा रही है, इससे परीक्षा परिणाम में भी सुधार होगा, यह बहुत ख़ुशी की बात है, उन्होंने यह भी बताया कि निदेशालय महिला अधिकारिता राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा सेतु योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य ओपन स्कूल में 10 व् 12 वी कक्षा में प्रवेश लेने वाली किशोरियो एवं महिलाओ की समस्त प्रकार की फीस का पुनर्भरण कर रही है. इससे कमजोर वर्ग की किशोरियो एवं महिलाओ को आगे बढ़ने के अवसर मिलने से उनके जीवन में तरक्की के द्वार खुलेंगे। उन्होंने संस्था को इस कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया और राइज फाऊंडेशन एवं एजुकेट गर्ल्स संस्थान को इस पुनीत कार्य प्रारंभ करने के लिए आभार प्रगट किया.
राइज फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मेनेजेर हेमंत खत्री ने बताया की प्रोजेक्ट प्रगति के तहत् ऐसी 15 से 25 आयु वर्ग की किशोरी बालिकाए एवं महिलाये जिन्होंने राजस्थान स्टेट ओपन से 10 कक्षा में नामांकन किया है, उनको सफल बनाने के उदेश्य से प्रारंभ किया जा रहा है। आज जिन प्रेरको का आमुखीकरण किया रहा वह अपने-अपने क्षेत्र में 15-15 के समूह में किशोरियों को मार्गदर्शन करेगे, व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम से जोड़ेंगे तथा प्रयास किया जायेगा कि सभी किशोरियां एवं महिलाये परीक्षा दे और सफल भी हो। आज कार्यशाला में एडूकेट गर्ल्स संस्था का विजन,मिशन,लक्ष्य के साथ प्रगति परियोजना के उद्देश्य, आवश्यकता, किशोरी शिक्षा का महत्व व् चुनोतियाँ, प्रगति केम्प का आयोजन एवं हितधारको से जुडाव, सामाजिक सहयोग, जेंडर असामनता, प्रगति केम्प में प्रेरकों की भूमिका आदि विषयों पर मास्टर ट्रेनर हेमंत खत्री एवं देवाराम ने विस्तार से समझ तैयार की गई। दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रेरको का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित करने के उपरांत 15 दिसम्बर से प्रगति कैम्पों का सञ्चालन किया जायेगा. आमुखीकरण कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 45 से अधिक प्रेरकों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत में राइज फाऊंडेशन से हेमंत खत्री ने मुख्य अतिथि,मास्टर प्रशिक्षको का आभार व्यक्त किया, प्रेरको को विभिन्न क्षत्रो से भाग लेने के लिए पूरे प्रशिक्षण को ध्यान से सुना सबके लिए धन्यबाद किया।