विधायक महिया ने देराजसर व सातलेरां में आयुर्वेद औषधालयों का किया शुभारंभ, महिया बोले- जीवन में आयुर्वेद व योग का विशेष महत्व

श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव देराजसर और सातलेरां में नवीन राजकीय आयुर्वेद औषधालयों का उद्घाटन शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा किया गया। इस वर्ष में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशभर में केवल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ही 2 राजकीय आयुर्वेद औषधालय खोलने की विशेष घोषणा की क्रियान्वित के शुभावसर पर ग्रामीण प्रफुल्लित नजर आए और स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने विधायक महिया का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक महिया ने कहा कि यह आम जनता के मत की ताकत है कि राज्य सरकार ने विशेष रूप से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत देराजसर व गांव सातलेरां में आयुर्वेद औषधालय खोलने की घोषणा की है और स्टाफ की नियुक्ति के साथ ही औषधालयों का शुभारंभ होने से आमजन को आयुर्वेद की सेवाओं का उचित लाभ मिलेगा। विधायक महिया ने कहा कि आज भी जीवन में आयुर्वेद व योग का बहुत बड़ा महत्व है। कोरोना काल में भी आयुर्वेद पद्धति बड़ी कारगर रही है और अब सरकार भी आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार की ओर अपना ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद औषधालय खोलने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय को प्राथमिकता दी जाती है किंतु राज्य सरकार से लगातार संपर्क करके नियमों में शिथिलता दिलवाई और गांव सातलेरां में भी आयुर्वेद औषधालय खुलवा कर ग्रामीणों की लंबित मांगों को पूरा किया है। विधायक महिया ने आयुर्वेद औषधालय खुलवाने में दुलचासर आयुर्वेद चिकित्सा प्रभारी डॉ. जे. पी. चौधरी सहित आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों के प्रयासों की भी सराहना की। 


इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. बलवीर शरण शर्मा, उपनिदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा, सहायक निदेशक  डॉ. सुरेश सैनी ने विधायक महिया का माल्यार्पण कर साफा पहनाया और विभाग की तरफ से मोमेंटो भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

देराजसर व सातलेरां में आयुर्वेद औषधालय के शुभारंभ अवसर पर विभाग के डॉ. प्रभुदयाल जाट, डॉ. जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. जगदीश पचार, डॉ. राजकुमार सिन्गारिया, डॉ. प्रवीण विश्नोई, डॉ. महेंद्र विश्नोई, डॉ. सुनील मीना, डॉ. प्रेम, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. पवन गोदारा, डॉ. सायमा नाज़, डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. लक्ष्य दीपिका, रामकिशोर शर्मा के अलावा उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, देराजसर  सरपंच गोविन्दराम  मेघवाल, पूर्व सरपंच दानाराम भादू, सातलेरा सरपंच प्रतिनिधि भीखराज जाखड़, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण सहित बड़ी संख्या में गांव के बड़े-बुजुर्ग, गणमान्य नागरिक व युवा मौजुद रहे।

अस्थाई भवनों में संचालित होंगे औषधालय, विधायक महिया द्वारा भवन निर्माण की घोषणा:- देराजसर व सातलेरां में शनिवार से शुरू हुए आयुर्वेद औषधालय एकबारगी अस्थाई भवनों में संचालित होंगे। देराजसर गांव में चोपड़ा ट्रस्ट के भवन में अस्थाई तौर पर औषधालय का संचालन शुरू किया गया है। औषधालय के संचालन हेतु भवन के दो नवीन कमरे उपलब्ध करवाने पर विधायक महिया ने ट्रस्ट अध्यक्ष इंद्रचंद चोपड़ा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

 वहीं गांव सातलेरां में एक खाली घर में औषधालय खोलकर अस्थाई संचालन शुरू कर दिया गया है। औषधालय के संचालन के लिए घर उपलब्ध करवाने पर विधायक महिया ने मकान मालिक भरत जाखड़ का माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक महिया ने दोनों औषधालयों हेतु पंचायत द्वारा भूमि का आवंटन होते ही भवन निर्माण करवाने की घोषणा की।