राजस्थान
दुलचासर शिविर में विधायक महिया ने उपस्थित रहकर समस्याओं का करवाया निस्तारण

Bikaner:-
श्रीडूंगरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दुलचासर में बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया दिनभर मौजूद रहे और शिविर में नागरिकों की समस्याओं को सुना। विधायक महिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करके ग्रामीण जनों की समस्याओं का हाथों-हाथ निस्तारण करवाया। इस शिविर में राजस्व विभाग की ओर से नामांतरण के 155, खाता विभाजन के 18 व रिकार्ड शुद्धिकरण के 241, सीमाज्ञान के 25, रास्ता प्रकरण के 27, सार्वजनिक भूमि आंवटन मामले के 2 कार्य संपन्न हुए। इसके अलावा 244 जन्म-मृत्यु प्रमाण एवं 156 आवासीय पट्टे लाभार्थियों को वितरित किए गए। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14 व 26 मनरेगा जॉबकार्ड जारी किए गए। कृषि विभाग द्वारा दो कृषि यंत्रों एवं दो कृषि फव्वारा के आवेदनों की स्वीकृति जारी की गई। इसके अलावा पालनहार पेंशन, विधवा पेंशन की स्वीकृति के कार्य भी हुए।
शिविर में सुबह से लेकर शाम तक मेले का-सा माहौल रहा और हर विभाग के काउंटर पर भीड़ लगी रही। शिविर में उपखंड अधिकारी डाॅ.दिव्या चौधरी, तहसीलदार तेजपाल गोठवाल, पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट आदि मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, सरपंच सुमित्रा देवी महिया, ग्राम विकास अधिकारी संतोष सारस्वत, एलडीसी सोहनराम इंदलिया, पंचायत सहायक मालाराम महिया, उपसरपंच श्यामसुंदर ओझा व सभी वार्डपंच तथा सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शिविर में मौजूद रहे। सरपंच प्रातिनिधि मोडाराम महिया ने सभी आगुंतक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का साफा पहनाकर सम्मानित किया एवं दुलचासर सरपंच सुमित्रा महिया ने उपखण्ड अधिकारी डां.दिव्या चौधरी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। दुलचासर सरपंच ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।