जनमत सर्वाधिक महत्वपूर्ण- शेखावत ,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक


जोधपुर- स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। उन्होंने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति परखी और फीडबैक के आधार पर दिशा-निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि मेरा जोर इस बात पर अधिक रहता है कि योजनाएं अपने लक्ष्य तक निर्धारित अवधि पर पहुंचें और आमजन उनसे सीधी संबद्धता महसूस करें। जनमत सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।


जोधपुर के डीआरडीओ हॉल में शनिवार को दिशा की बैठक में जोधपुर सांसद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, पूर्व मंत्री पाली सांसद पीपी चौधरी, महापौर वनिता सेठ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए शेखावत ने कहा कि केन्द्र द्वारा जल जीवन मिशन में प्रदेश को हजारों करोड़ का बजट दिया गया है। शेखाावत ने कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री और सचिव ने आज तक मुझसे बात नहीं की है कि राजस्थान के लिए ये करना है। फिर भी मैंने 15 हजार करोड़ रुपए दिए हैं। जो आपसे खर्च नहीं हुए। हजार करोड़ का विभाग ने खर्चा बुक किया है, दो महीने बचे हैं, आपके पास में हैं। प्रशासन की ढिलाई का आमजन को नुकसान हो रहा है।

’गजेंद्र सिंह के वोटर हैं, इसलिए पानी नहीं देना’  

शेखावत ने अधिकारियों से कहाकि आपके यहां कुछ भी बन जाता है। एक जगह 16 किलोमीटर लाइन डालने की स्कीम पारित हुई, लेकिन लाइन कहीं और डाल दी गई। मैंने स्वयं जांच कराई है। सिर्फ इसलिए यह गांव गजेंद्र सिंह का वोटर है, इसे पानी नहीं देना चाहिए। उन्होंने पूछा कि क्या दोषी एईएन को नोटिस दिया, उसे सस्पेंड किया। यह अराजकता की स्थिति है।

’सरपंच को धमकाते हैं एईएन और ठेकेदार’

शेखावत ने कहा कि सरपंचों से विलेज एक्शन प्लान अप्रूव नहीं कराए गए। एईएन और ठेकेदार सरपंच को धमकाते हैं कि काम कराना है तो साइन कर दें, नहीं तो हम नहीं करते। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों के सांसद को उद्घाटन और शिलान्यास के लिए बुलाने की गाइडलाइन्स हैं, जोधपुर में कितनी बार मुझे बुलाया। क्या यह काम करने का तौर-तरीका है। सख्त लहजे में शेखावत ने कहा कि जल जीवन मिशन में आपने जो कबाड़े किए हैं, वो पूरे बताने लगा तो आपको उठकर जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की स्कीम न रोकी जाएं, यह मेरा आदेश है, वरना यहां की एक भी स्कीम अप्रूव नहीं होती। बैठक में केन्द्रीय मंत्री शेखावत ले अनेक जन कल्याण कारी योजनाओं की प्रगति परखी और फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पाली सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, जोधपुर दक्षिण महापौर वनीता सेठ की उपस्थिति भी रहीं।

शेखावत शोकसभाओं में शामिल हुए

केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचे। निवास स्थान पर आमजन से मुलाकात के बाद समाजसेवी हरदेव सिंह संधू के निधन पर आयोजित शोक सभा में शामिल हुए। इसी प्रकार भारत-पाक युद्ध में वीरता दिखाने वाले एवं भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित श्रीराज अर्जुन सिंह जावली के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने हेतु खेतानाड़ी उनके निवास स्थान पर पहुंचे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री दोपहर 3 बजे दिल्ली रवाना हुए।