दुल्हन के परिधान में परीक्षा केंद्र पहुंची युवती, फोटो जमकर हो रहा है वायरल



सीकर:

शादी में सात फेरों के बंधन में बंधने के बाद और विदाई से पूर्व नवविवाहिता को इम्तिहान भी देना पड़ा । दुल्हन के परिधान में युवती बीएड की परीक्षा देने दांता के परीक्षा केंद्र पर पहुंची। अंकिता वैष्णव की 21 नवंबर रविवार को शादी थी। पूरी रात शादी की विभिन्न रस्में निभाई गई अंकिता को रथ पर बैठा कर बिंदोरी निकाली गई वही देर रात को सात फेरों  के बंधन में बंधने के बाद अंकिता विदाई से पहले सुबह 7:00 बजे ही बीएड की परीक्षा देने दांता के  महर्षि परशुराम महाविद्यालय पहुंची। हालांकि फेरे होने के बाद दुल्हन की विदाई की जाती है लेकिन अंकिता की परीक्षा होने के कारण दूल्हे और बारातियों को भी दुल्हन की परीक्षा के कारण इंतजार करना पड़ा और प्रातः 10:00 जब अंकिता परीक्षा देकर लौटी तो उसके बाद अंकिता के परिजनों ने अपनी बेटी को विदाई दी।