श्रीडूंगरगढ़ में सबसे बड़े सरकारी स्कूल के जड़ा ताला, सैकड़ों बच्चों का शोर, सरकार के खिलाफ उठी आवाज

श्रीडूंगरगढ़:- 1 से 8 तक की कक्षाओं में पढ़ रहे सैंकड़ो बच्चों को चलते सत्र के बीच में निकटतम स्कूल में प्रवेश लेने की सलाह देते हुए टीसी दी जा रही है । हर किसी के मन में सवाल पैदा करने वाली यह प्रक्रिया अगर कोई निजी स्कूल कर दे तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता है लेकिन जब खुद शिक्षा विभाग ही ऐसा करें तो कौन कार्रवाई करें . ? यही देखने को मिल रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सबसे बड़े और सबसे पुराने राजकीय विद्यालय राउमावि हाईस्कूल में । इस विद्यालय को सरकार अंग्रेजी मीडियम बना रही है और इस विद्यालय में कक्षा 1 से 8 कक्षा तक के सभी बच्चों को टीसी दी जा रही है । ऐसे में विद्यार्थियों में खासा रोष है और आक्रोशित विद्यार्थियों ने शुक्रवार सुबह स्कूल के तालाबंदी कर आंदोलन शुरू कर दिया है । विद्यार्थियों यहां जम कर स्कूल गेट के आगे नारेबाजी कर रहें है और शिक्षकों को भी अंदर नहीं जाने दे रहे । इस सबन्ध में सूचना विभाग के अधिकारियों तक भेजी गई है लेकिन अभी तक मौके पर कोई विभागीय अधिकारी नही पहुंचे है ।