एलएनटी की सोशल आउटरीच टीम ने जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को बताये लाभ।

मकराना :-
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता श्री. गुरुतेज सिंह के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता श्री श्रीकांत यादव एवं एलएनटी के प्रोजेक्ट कंट्रक्शन मैनेजर श्री रविंद्र कुमार रावत के सहयोग से लुहारपूरा में मंगलवार को
आरयूआईडीपी परियोजना की जानकारी स्थानीय महिला को दी गई। एलएनटी के एसऔटी सदस्य सी आर चौधरी ने बताया की घरो का कनेक्शन सीवरेज से होने के बाद गंदगी नहीं होगी। सीवरेज की जानकारी देते हुए बताया कि सीवरेज लाइन में सब्जी के पत्ते, बाल के गुच्छे, पॉलिथीन, सेनेटरी नैपकिन, शैम्पू के खाली पाउच, आदि सामग्री नहीं डालना चाहिए। साथ ही एसओटी सदस्य ओमप्रकाश ने बताया कि बारिश का पानी सीवरेज की लाइन में नहीं जाएगा। और साफ सफाई स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए शहर में चल रहे सीवरेज कार्य को लेकर आमजन से सहयोग अपील की। इस दौरान स्थानीय महिला रशीदा बानो और गुड्डी में भी अपने स्वच्छता को लेकर विचार व्यक्त किए।