ग्राम पंचायत बारा खुर्द के मुख्यद्वार का लोकार्पण- इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे


 बारा खुर्द /ओसियां

रंग पंचमी के अवसर पर ग्राम पंचायत बारा खुर्द  श्री गंगाराम जी तिलाराम जी जाणी ने अपने पिताजी स्वर्गीय श्री लादूराम जी जाणी की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिये ग्राम पंचायत के मुख्यद्वार का निर्माण करवा कर मेवासा पीठाधीश महाराज श्री श्री 1008 सतगिरी जी के हाथों लोकार्पण करवाया कार्यकम के मुख्यअतिथि श्री राजेन्द्र सिंह जी (RPS) CO भीम रहे  साथ ही हनुमानजी सुथार अपने पिताजी स्वर्गीय श्री मगनलाल जी यादमें जल मंदिर का निर्माण करवा कर जन सेवा में अपनी भागीदारी निभाई मुख्यातिथि राजेंद्र सिंह राठौड़ बताया कि लादू राम जी ने अपने जीवन मे हमेशा समाज सेवा में अग्रणी भूमिका में रहे और समाज मे फैली कुरीतियों का विरोध किया।


इस मौके पर पूर्व प्रधान हंसराज जी गोरचिया अर्चना मेघवाल जिला  परिषद सदस्य प स सदस्य मांगीलाल भील जसाराम जी मेहरम जी ग्वाला पातो की बासनी तिलोक जी सारण राइकोरिया आईदान जी रिनिया पोकरराम जी मानसागर कमलेश गोदारा मदनलाल जी संचेती डॉ हेमंत शर्मा मूलसिंह थोब कैप्टन पहाड़ सिंह जी स्वरूप सिंह नाथूराम जी सियोल बींजाराम जी सियाग प्रेम सारण राजूसिंह चेतन राम मोहन भारती  ठाकुर उम्मेद सिंह जी पूर्व सूबेदार अनाराम जी तरड़ रूपाराम जी सुथार  हरिराम जी सुथार मगसिंह जी पुरोहित आसुराम जी मेघवाल प्रभुराम जी भील नारूराम जी साँई लादूसिंह राठौड़ भंवरसिंह गट्टाणी  सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया कार्यक्रम का मंच संचालन देवीसिंह राजपुरोहित ने किया अंत मे सरपंच भवानीसिंह जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया