विशाल द्वितीय रक्तदान शिविर 24 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित होगा

जोधाणा-
माताराणी भटियाणी शक्तिपीठ दिव्या नगर धाम ट्रस्ट मंदिर के गादीपति श्री भरत कुमार दाधीच (दाता) के जन्मदिवस के उपलक्ष में द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर एव पौधरोपण का आयोजन दिनांक 24 दिसंबर 2021 को दिव्या नगर धाम बासनी मालीयान सुरपुरा बांध रोड जोधपुर स्थित किया जाएगा.।
यह शिविर 24 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित होगा। इस शिविर को आयोजित कराने के लिए उम्मेद अस्पताल ब्लड बैंक की टीम आएगी। अखिलेश सैन "पलाड़ा" ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भरत कुमार दाधीच (दाता) पिछले एक वर्ष से रक्तदान शिविर जैसे आयोजन आयोजित कर रहे हैं। जिसमें सर्वाधिक लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है। ताकि अधिक से अधिक लोगों की रक्तदान महादान के जरिए जान बचाई जा सके। इस शिविर में युवाओ से लेकर बुजुर्ग तक प्रतिभाग करते हैं। इस शिविर को आयोजित करने के लिए महेन्द्र सिंह गहलोत, गोपाल दाधीच, प्रताप दैया ,अखिलेश सैन पलाड़ा, सूरज सैन पल्ली, अविनाश सैन पलाड़ा, अर्जुन सांखला, गणपत लाल रतवा,नागराज दाधीच, अर्जुन सैन पलाड़ा,श्रवण देवड़ा, संजय जांगिड़,मुकेश केसरिया,मोती सैन, एवं आदि भक्तगण दिव्या नगर धाम ट्रस्ट की भूमिका रहेगी ।