कैसी है कर्नल किरोड़ी बैसला की तबीयत सासंद बेनीवाल पहुँचे मिलने

जयपुर में सीकर रोड़ स्थित मणिपाल अस्पताल पहुँचे सांसद हनुमान बेनीवाल
जहां गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेता गुर्जर आंदोलन (Gurjar Aandolan) के मुखिया कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला (Kirori Singh Bainsla) से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नेता कर्नल किरोड़ी सिंह जी बैंसला से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी व ईश्वर से कर्नल साहब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की,इस अवसर पर कर्नल बैंसला जी के पुत्र विजय सिंह जी बैंसला व उनके परिजन भी मौजूद रहे, उक्त अस्पताल के चिकित्सको से कर्नल बैंसला जी के चल रहे इलाज के संबंध में जानकारी भी ली !
गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं कर्नल बैसला
आपको बता दें कि कर्नल किरोड़ी बैंसला लंबे समय से गुर्जर समाज के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनके नेतृत्व में राजस्थान में कई बार आंदोलन किया. चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों सरकारों में कर्नल बैंसला ने ट्रेन की पटरियां रोककर आंदोलन किए. हालांकि कर्नल किरोड़ी सिंह बैसला बीजेपी के नेता है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार आंदोलन किए थे.
कर्नल किरोड़ी बैंसला ने बीजेपी की तरफ से सांसद का चुनाव लड़ा था लेकिन 317 वोटों से उनकी हार हुई थी, उनको नमोनारायण मीणा ने हराया था. चुनाव में हार के बाद भी कर्नल किरोड़ी ने समाज के लिए कई बार आंदोलन किए.