बालिका प्रोत्साहन सम्मान समारोह आयोजित।

बडोड़ा गाँव-

शहीद उम्मेद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में महिला सशक्तिकरण एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिका प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य मगसिंह भाटी ने बताया कि हमारे बडोड़ा गांव की मूल निवासी तथा वर्तमान में गुजरात के वडोदरा में निवासरत निशिता राजपूत के सानिध्य में यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि निशिता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जरूरत मंद बालिकाओं को सवा चार करोड़ की राशि वितरित कर चुकी है। पंचायत समिति जैसलमेर की प्रधान रसाल कँवर के मुख्य आतिथ्य एवं ठाकुर कँवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह की विशिष्ट अतिथि अंजना मेघवाल व सरपंच संतोष कँवर उपस्थित रही। समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया। खेते खान एंड पार्टी ने स्वागत गीत " पधारो म्हारे देश" प्रस्तुत किया।

संस्था प्रधान मगसिंह भाटी ने स्वागत उद्बोधन दिया। पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने उद्बोधन में बालिकाओं को शिक्षित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम जरूरत मंद बालिकाओं की मदद हेतु सदैव तैयार रहेंगी। मंचासीन अतिथियों ने "बालिका कक्ष" का उद्घाटन किया। कक्ष में 45 नारी विभूतियों के सुंदर चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। समारोह में स्थानीय विद्यालय के अलावा शहीद कानसिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। दोनों विद्यालय की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कक्षा ग्यारह की छात्रा दिव्या कँवर ने कविता प्रस्तुत की। व्याख्याता रतन सिंह ने बताया कि प्रधान रसाल कँवर ने खेल मैदान के मुख्य द्वार हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। निशिता राजपूत ने प्रति वर्ष बोर्ड कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को 5 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की। योगेंद्र सिंह ने 11000, जितेन्द्र सिंह ने 5100 रूपये तथा मदन सिंह ने 2100 रुपए भेंट किए। समारोह में व्याख्याता जेता राम, शिवपाल सिंह, वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश, तनेराव सिंह, ईश्वर सिंह, अध्यापक कँवराज सिंह, हुकम सिंह, मोहन लाल,  रेवंतसिंह, हरि सिंह, साहिल सिंह, खेत सिंह, भगीरथ, छत्रपाल सिंह, दलपत सिंह, शहीद कान सिंह सोलंकी राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान प्रेम सिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आशायच के प्रधानाध्यापक जसवंतसिंह सहित पीईईओ क्षेत्र के समस्त अध्यापक गण, ग्रामीणजन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रतनसिंह व मोहन लाल ने किया।